जामताड़ा, फरवरी 28 -- भागवत के जरिए जीवन को जीने की कला समझायी करमाटांड़, प्रतिनिधि। करमाटांड़ के कठबरारी गांव में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सह श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर कथावाचक पंडित संजय शास्त्री ने कथा के अंतिम दिन कथा का सारांश कर जीवन को जीने की कला भी समझाई और कई उपदेशात्मक वृतांत सुनाकर भक्तों को निहाल भी किया। उन्होने सूर्यदेव से सत्रजीत को उपहार स्वरूप मिली मणि का प्रसंग सुनाते हुए मणि के खो जाने पर जामवंत और श्रीकृष्ण के बीच 28 दिन तक चले युद्ध और फिर जामवंती, सत्यभामा समेत से श्रीकृष्ण सभी आठ विवाह की कथा सुनाई। बताया कि कैसे प्रभु ने दुष्ट भौमासुर के पास बंदी बनी हुई 16 हजार 100 कन्याओं को मुक्त करवाया और उन्हें अपनी पटरानी बनाकर उन्हें मुक्ति दी। जिसका समापन विधि पूजन एवं पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने...