आगरा, नवम्बर 23 -- जहां श्रीमद्भागवत कथा होती है वहां सभी तीर्थ विद्यमान हो जाते हैं। श्रीमद भागवत केवल ग्रंथ नहीं बल्कि मानव जीवन को सही दिशा देने वाला दिव्य शास्त्र है। व्यास पीठ पर आसीन कथावाचक दिनेश दीक्षित ने बताया कि भागवत का श्रवण मन के विकारों को दूर करता है और जीवन में शांति, प्रेम तथा आनंद का संचार करता है। बोदला, महारानी बाग पार्क में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में प्रथम दिन कथावाचक दिनेश दीक्षित ने भागवत महापुराण के उत्पत्ति कारण, व्यासदेव द्वारा रचित 18 पुराणों की सार-स्वरूपता तथा भक्ति योग की महत्ता का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने श्रोताओं को बताया कि भक्ति योग ही वह मार्ग है जो जीव को परमात्मा से जोड़ता है। कथा के दौरान कई प्रसंगों को भजन और पदों के माध्यम से मनमोहक शैली में प्रस्तुत किया गया। भगवान के सच्चिदानंद के स्वरूप ...