मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- गांव रामपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष्य में आयोजित कथा के दूसरे दिन कथा व्यास सुमन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य का आध्यात्मिक विकास होता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। संसार में भगवान श्री कृष्ण ही अलग-अलग स्वरूपों में रहकर सृष्टि का सृजन, पालन और संहार करते हैं। भक्तों के लिए बार-बार भगवान इस कलियुग में भी संतों के रूप में आते हैं । इसलिए भक्तों को चाहिए भगवान की प्रति अनन्य श्रद्धा और भक्ति का भाव रखें। कथाओं के माध्यम से ही मनुष्य अपना चित्त शुद्ध कर पाता है। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म और धर्म लेकर जाता है। धन संपत्ति प्रतिष्ठा यहीं छूट जाती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जगन सिंह ठाकुर, रामभूल सिंह ठाकुर, ब्रजमोहन ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, संजय ठाकुर, दीपक ठाकु...