मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। जिमखाना मैदान में श्रीनाथजी सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास किरीट भाई ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ही कलयुग में जीवन का आधार है। यह मानव को मोक्ष की तरफ ले जाती है और मानव के दुखों को दूर करने में सहायता करती है। मुख्य यजमान डॉ. नीरज गोयल ने बताया कि बुधवार को श्रीकृष्ण जन्म की कथा का रस वादन आचार्य के श्री मुख से किया जाएगा। इस दौरान अनुपम सिंघल, प्रिया सिंघल, अनुराग जैन, संदीप रेवड़ी, पुनीत अग्रवाल, आशा चौधरी, मंजू चौधरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...