सहरसा, सितम्बर 28 -- महिषी एक संवाददाता । कलशस्थापन को कलशयात्रा से शुरू भागवत कथा के प्रवचन से महिषी सहित आसपास का वातावरण भक्तिमय बन गया है। बता दें कि उग्रतारा माता न्यास समिति के द्वारा नवरात्र के अवसर पर उग्रतारा मन्दिर परिसर स्थित साधनालय में नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलशस्थापन की शाम से वृंदावन से आयी कथावाचिका किशोरी सिया त्रिपाठी द्वारा भागवत कथा वाचन किया जा रहा है, जिसे सुनने भक्तों की अपार भीड़ मन्दिर परिसर में जमी रहती है। इधर नवरात्र को लेकर शनिवार को दिनभर भक्तों की टोलियां उग्रतारा मन्दिर पहुंचती रही और मां उग्रतारा की पूजा कर माता से सुखद जीवन की मंगलकामना करते रहे। वहीं मन्दिर परिसर के वशिष्ठ चबूतरा पर ग्रामीण पंडितों द्वारा किये जा रहे अखण्ड दुर्गा सप्तशती पाठ से समपयण वातावरण में भक्तिरस घुल गया है। ...