इटावा औरैया, जनवरी 14 -- जसवंतनगर। बसंत ऋतु के स्वागत में नगर में आयोजित होने वाले वार्षिक बसंत महोत्सव की शुरुआत बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। खटखटा बाबा की पवित्र कुटिया से सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं, किशोरियों और श्रद्धालुओं ने पूरे नगर को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया। कलश यात्रा से पूर्व कुटिया परिसर में खटखटा बाबा की मूर्ति के समक्ष श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद बैंड-बाजों की हर-हर महादेव की गूंज के साथ यात्रा आगे बढ़ी। यात्रा मंडी होमगंज, नगर पालिका कार्यालय, बड़ा चौराहा, सदर बाजार, छोटा चौराहा, पंसारी बाजार, लोहा मंडी, जैन बाजार, कटरा विलोचियान, बिलैया मठ, फक्कड़ पुरा, कटरा पुख्ता व कटरा बुलाकीदास समेत प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः खटखटा बाबा की...