प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 9 -- गड़वारा। नगर पंचायत गड़वारा के शिवराजपुर में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। इसमें महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभायात्रा भागवत स्थल से शुरू होकर गड़वारा बाजार प्राचीन शिव मंदिर समेत मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। इसके बाद कथा का विधिवत शुभारंभ किया गया। कथा व्यास पूजा शास्त्री ने कहा कि सत्संग और भजन ही जीवन का वास्तविक सार है। इस मौके पर मुख्य यजमान अवधेश यादव, कमलेश यादव, सुनील सिंह बब्बू, बृजेश यादव, नितिन यादव, आशुतोष तिवारी, योगेश यादव, विपिन यादव, अभय सिंह, श्रीश यादव आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...