गौरीगंज, मई 25 -- अमेठी। परसांवा गांव में सुरेश नारायण पांडेय के यहां रविवार से शुरू हो रही श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा परसांवा के शिव मंदिर से होते हुए पूरे गांव में घूमी और पुनः निर्धारित स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा में सैकड़ों महिलाओं व युवतियों ने सिर पर जल से भरे कलश रखकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि और भक्तिमय वातावरण ने पूरे गांव को धार्मिक रंग में रंग दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। कलश यात्रा में विजय पाण्डेय, एड. राजेश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, रविशंकर पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...