दरभंगा, अक्टूबर 8 -- बेनीपुर। वेंकटेश्वर मंदिर नवादा परिसर में दूसरे दिन मंगलवार को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन में कथावाचक गोविंदचंद्र महाराज ने कहा कि भक्ति महारानी और नारद संवाद के तहत ज्ञान और वैराग्य का कल्याण हुआ। वही धुंधकारी जैसे प्रेत को श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मुक्ति मिली थी। ठीक उसी तरह मानव जीवन को भी भागवत कथा सप्रेम सुनने से जीवन में बदलाव आता है। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में एक बार नहीं बार-बार भागवत कथा सुनना चाहिए जिससे उनके जीवन में निश्चित रूप से कार्य करने व सोचने की क्षमता बढ़ जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...