शामली, जुलाई 23 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव हरड फतेहपुर में आयोजित भागवत कथा के दौरान कथा व्यास नवीन कृष्ण महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनने से सभी पापों का नाश होता है। भागवत श्रवण से जीवन को सकारात्मक मार्ग मिलता है। थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड फतेहपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान मंगलवार को कथावाचक नवीन कृष्ण जी महाराज ने कहा भागवत कथा के सुनने मात्र से सब पापों का नाश होता है भगवान को किसी चीज की लालसा नहीं होती बल्कि भगवान तो भक्ति के भाव के भूखे होते हैं और ना ही भगवान किसी से किसी भी प्रकार का भेदभाव करते हैं और महाराज जी ने कहा की जन्म अथवा जाति से कोई इंसान नीच नहीं होता बल्कि अपने बुरे कर्मों से ही वह नीचे होता है इसी प्रकार अपने अच्छे कर्मों से ही इंसान महान होता है पिछले कुछ दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्ध...