देहरादून, मई 23 -- अनंत विभूषित बालयोगी सर्वदास महाराज के सातवें वार्षिक उपासना पर्व के मौके पर कालिका मंदिर सत्संग भवन में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में शुक्रवार को वृंदावन से आए कथा व्यास स्वामी धनंजय दास महाराज ने कहा कि ये भागवत कथा अत्यंत भाग्य से ही सुनने को मिलती है। कथा श्रवण से ही पाप पुण्य में भेद पता चलता है। मौके पर गगन सेठी, अशोक लांबा, विजय अरोड़ा, सतीश कक्कड़, संजीव शर्मा, संजय चांदना, रमेश साहनी, जय किशन कक्कड़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...