हाथरस, जनवरी 16 -- भागवत कथा सुनने वाले को मिलता है पुण्य -(A) सिकंदराराऊ।संवाददाता कासगंज रोड स्थित गांव माधुरी में शुक्रवार को सरस कथा वाचक विशेष शास्त्री ने ध्रुव चरित्र की कथा श्रवण कराई। और परीक्षित महाराज सत्यप्रकाश ने शास्त्री का सम्मान राधा कृष्ण की छवि भेट करके किया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक राजेश यादव ने कहा की भागवत कथा के आयोजन से जितना पुण्य कथा करने वालों को मिलता है। उससे ज्यादा पुण्य में कथा का प्रतिदिन श्रवण करने वालों को मिलता है। इसलिए हमको हर रोज भागवत कथा को सुनना चाहिए। दिनेश कुमार, मुकेश यादव, पवनेश कुमार, अनित, विकाश कुमार, राजेश यादव प्रबंधक, यशपाल यादव, राजीव यादव, जीतू यादव, अनीश, जयवीर, प्रेमपाल, मंजीत शास्त्री मंजेश, अमर सिंह, अवनीख यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...