दरभंगा, अप्रैल 12 -- गौड़ाबौराम। कसरौड़ गांव स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। जय श्यामा माई एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस भागवत कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को गोकर्ण धुरंन्धकारी की कथा कहते हुए भागवत कथा के मर्मज्ञ ज्योतिषाचार्य डॉ. देव कृष्ण झा ने कहा कि पाप के रास्ते पर चलने वाले लोग भी अगर भागवत कथा का श्रवण कर उसे जीवन में उतार लें तो उसके सारे पाप धुल जाते हैं। प्रेत योनि में गए धुंधकारी को उसका भाई गोकर्ण भागवत कथा सुनाकर उसे प्रेत योनि से मुक्त कराता है। इस पर उन्होंने वस्तिार से जानकारी दी। समाजसेवी विपिन पाठक व मुख्य यजमान कुमार ज्ञानेश ने बताया कि यह कथा प्रतिदिन शाम चार से सात बजे तक माता ज्वालामुखी मंदिर, कसरौड़ के प्रांगण में 16 अप्रैल ...