बुलंदशहर, जून 2 -- अहार क्षेत्र के अवंतिका देवी स्थित श्री रुक्मणी बल्लभ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित भागवत कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।कलश यात्रा व विधिवत पूजन के साथ कथा प्रारंभ हुई।शनिवार से शुरू हुई कथा का 6 जून को समापन होगा। क्षेत्र के अवंतिका देवी स्थित श्री रुक्मणी बल्लभ धाम के प्राण प्रतिष्ठा के सातवें वार्षिक महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय में कथा व्यास स्वामी शिव चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज के मुखारबिंद से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथा के प्रथम दिन गंगा घाट से लेकर कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गयी।कथा व्यास शिव चैतन्य महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्...