बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- बुलंदशहर। श्री श्याम सखा युवा मंडल के तत्वावाान में नगर के सर्राफा बाजार स्थित मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद भागवत कथा में व्यास ने भक्तों को प्रह्लाद चरित्र, अजामिल उपाख्यान, नरसिंह अवतार, समुद्र मंथन व वामन अवतार के दिव्य प्रसंगों को सुनाकर भाव-विभोर कर दिया। वृंदावन धाम से पधारे कृष्णि विजय कृष्ण महाराज ने कहा कि पाप के मार्ग पर चलने के बाद भी व्यक्ति यदि अंत समय में भगवान का नाम स्मरण कर ले, तो उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। अजामिल के जीवन से यह शिक्षा मिलती है कि हर परिस्थिति में ईश्वर का नाम ही सच्चा उद्धारक है। उन्होंने बाल भक्त प्रह्लाद की अटूट भक्ति और भगवान विष्णु की कृपा का वर्णन किया। कहा कि भक्ति में स्थिरता और विश्वास रखने वाले भक्त की सदैव भगवान रक्षा करते हैं। जब अत्याचारी हिरण्यकशिपु ने प्रह्लाद प...