फतेहपुर, नवम्बर 4 -- चौडगरा। सतगुरु आश्रम दूधी कगार गुनीर में पांच दिवसीय भागवत कथा चौथे दिन कथावाचक आचार्य हर्ष कृष्ण शास्त्री श्रीधामवृंदावन ने भगवान श्री कृष्ण के लीला का वर्णन सुनाया। वहीं आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों के सहयोग से निरंतर भंडारा चल रहा है। भंडारे में भक्तों ने प्रसाद गहण किया। शोभन सरकार के इकलौते शिष्य गुरुचरणानंद मोनी सरकार का भक्तों ने आर्शीवाद लिया। व्यवस्थापक बृजेंद्र सिंह ने आये भक्तों को भंडारे का प्रसाद खिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...