साहिबगंज, जून 3 -- साहिबगंज। महादेवगंज के पास स्थित गंगोता टोली-अंबाडीह गंगा पुल के पास 10 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 03 जून से 12 जून तक होगा। कथा के पहले दिन तीन जून को कथा स्थल से विराट कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलशा यात्रा स्थानीय बिजली घाट आकर कलश में गंगा जल भर वापस कथा स्थल हो गयी। कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन के मुख्य जजमान और सदस्य मनोज यादव, रीना देवी, वकील यादव, रुपमा देवी,रामदास मंडल, शंकर मंडल, गौरी शंकर यादव, मनोज यादव, जूली देवी, बसु महतो, सुषमा देवी आदि हैं। कथा ज्ञान यज्ञ में बतौर कथा वाचक धनंजय वैष्णव नंदजी महाराज कथा प्रस्तुत करेंगे। कथा में अयोध्या, वृंदावन सहित अन्य जगह से संत-महात्मा पधारें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...