बदायूं, फरवरी 22 -- क्षेत्र के गांव बधौली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शुक्रवार को कथावाचक ऊषा देवी ने उद्धव चरित्र, महारासलीला व रुक्मणी विवाह का वर्णन किया। कथावाचक ने कहा कि गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण से उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा प्रकट की। भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरा करने के लिए शरद पूर्णिमा की रात को यमुना तट पर उनसे मिलने के लिए कहा। इस मौके पर ब्रजेंद्र कुमार वर्मा, हरवंश वर्मा, गोपाल बाबू, कल्याण वर्मा, श्रीराम, जंडैल सिंह, रुपसिंह, हेमसिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...