अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़, संवाददाता। सांगवान सिटी स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास कपिल वशिष्ठ वृंदावनी महाराज ने महारास कथा, उद्धव चरित्र एवं रुक्मणी विवाह की अमृत वर्षा की। बीच-बीच में प्रस्तुत किए गए भक्ति भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर भक्ति में लीन कर दिया। कथा पंडाल में वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा। श्रद्धालुओं ने नाच-गाकर कथा का भरपूर आनंद लिया और रसधारा में डूबते-उतराते रहे। इस अवसर पर मुख्य यजमान डॉ. नरेंद्र सांगवान, देवेंद्र सांगवान, वनिशा सांगवान, सुनीता सांगवान, संयम सांगवान, भारती सिसोदिया, बृजेश चौहान, उमा सिंह, भागेंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह, लतेश शर्मा, विशाल सिंह, टीकम सिंह, चंद्र प्रकाश, अनुराग मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...