आगरा, दिसम्बर 19 -- पालीवाल पार्क स्थित श्री गीता ज्ञान मंडल में चल रही कथा में शुक्रवार को भक्तों को श्रीकृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन पूजन, माखन चोरी आदि की कथा सुनाई गई। इसके साथ ही छप्पन भोग के दर्शन किए। जोगनियां बन आयौ छलिया नंदकिशोर.. श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट बिराज रयो.., मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है.. आदि भजनों पर भक्तों ने खूब नृत्य किया। भागवत में भक्तों ने छप्पन भोग का अर्पण किया और झांकियों सहित धूमधाम से गोवर्धन की पूजा-अर्चना की। कथा के यजमान गौरव गर्ग एवं शिवानी गर्ग हैं। छटवें दिन शनिवार को महारास, कंस वध, गोपी उद्धव संवाद और रुक्मिणी विवाह प्रसंग का वर्णन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजक गोपाल गर्ग, राहुल गर्ग, सोनाली गर्ग, प्रदीप कुमार अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश सक्सेना, पूनम गोयल, दिशा गोयल, चिराग गोयल आदि मौज...