सीतापुर, नवम्बर 13 -- झरेखापुर, संवाददाता। क्षेत्र के सेलूमऊ गांव में चल रही भागवत ज्ञान कथा में गुरूवार को कथाव्यास ब्रजभूषण आचार्य ने कंस वध के प्रसंग का वर्णन किया। कथाव्यास ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए बताया कि भगवान विष्णु के पृथ्वी लोक में अवतरित होने का प्रमुख कारणों में से एक कारण कंस वध भी था। कंस के अत्याचार से पृथ्वी त्राह त्राह करने लगी तब लोग भगवान से गुहार लगाने लगे। तब देवकी के आठवें पुत्र के रूप में श्रीकृष्ण अवतरित हुए। कंस को यह पता था कि उसका वध श्रीकृष्ण के हाथों ही होना निश्चित है। इसलिए उसने बाल्यावस्था में ही श्रीकृष्ण को अनेक बार मारने का प्रयास किया। लेकिन वह सभी श्रीकृष्ण और बलराम के हाथों मारा गये। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, छोटेलाल मिश्र, अर्पित सिंह, अभिषेक, अनूप, ज्ञानू, श्रीनारायण, दीपू म...