पिथौरागढ़, अप्रैल 2 -- त्रिपुरा सुंदरी द्योकल देवी मंदिर में क्षेत्रवासियों श्रीमद् देवी भागवत के चौथे दिन कथा व्यास डॉ. रघुवर दत्त जोशी ने कहा भागवत की कथा के आयोजन करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है। कहा कि ऐसा आयोजन करने वाले व्यक्ति के परिवार के दिवंगत हुए पूर्वजों को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। कहा कलयुग में भागवत कथा का आयोजन करना,कथा का श्रवण और प्रभु संकीर्तन से ही मानव को मोक्ष के मार्ग का रहस्य पता चलता है। इस दौरान मुख्य यजमान गंगा सिंह मेहता,पत्नी हेमा देवी,पूरन सिंह मेहता,उमेश जोशी,उर्बा दत्त जोशी,गौरी दत्त जोशी,पूरन चंद्र जोशी,धीरज सिंह खड़ायत,लीला कार्की,जया उपाध्याय,दीपा जोशी,मंजू बोरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। देर रात्रि तक यहां कीर्तनों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।

ह...