कटिहार, अक्टूबर 9 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र प्रखंड के भमरेली पंचायत अंतर्गत योगिया टोला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर बुधवार को कलश स्थापना, नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा निकल गई। कलश यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भमरेली कुंड घाट से कलश में जल भरकर विभिन्न गांव से होता हुआ श्रीमद् भागवत कथा स्थल योगिया टोला में कलश स्थापना की गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उत्तर प्रदेश बलिया के कथावाचक साधना शास्त्री द्वारा 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक कथा वाचन कथा किया जाएगा। जिसमें भगवान के विभिन्न रूपों एवं उनके लीलाओं तथा मानव कल्याण को लेकर कथा की जाएगी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है। जिसको लेकर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है । आयोजन स्थल प...