रांची, दिसम्बर 9 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली राजवाड़ी परिसर में आयोजित भागवत कथा को लेकर मंगलवार को नगर कीर्तन (शोभायात्रा) का आयोजन किया गया। राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव एवं हरे कृष्ण नाम हट्ट संघ के वल्लभ निताई दास उर्फ बुद्ध देव कुशवाहा की अगुवाई में सिल्ली बजार के काली मंदिर, बुंडू मोड़, लुपुंग दुर्गा मंदिर समेत मुख्य मार्ग के विभिन्न इलाके से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के भजन-कीर्तन से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। आयोजन स्थल राजवाड़ी पहुंच कर नगर संकीर्तन का समापन किया गया। कार्यक्रम में हरे कृष्ण नाम हट्ट संघ की अनुयाई समेत स्थानीय लोग शामिल हुए। बल्लभ निताई दास ने कहा कि भागवत कथा के अवसर पर नगर संकीर्तन द्वारा भगवान कृष्ण और उनकी लीलाओं का स्मरण, प्रचार और जनता में धार्मिक चेतना जगाना है।

हिंदी हिन्दुस्...