बुलंदशहर, जून 6 -- तहसील क्षेत्र के गांव भराना में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का समापन हो गया। विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में पंडित राकेश कृष्ण शास्त्री ने कथा का वाचन किया।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा और भंडारे के सफल आयोजन में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा। श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन को आत्मिक शांति और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। पंडित आशीष उपाध्याय, जगत प्रधान, धमेंद्र प्रधान, महेंद्र प्रधान, लोकेश ठेकेदार, बीर सिंह, कैप्टन खेमचंद, जगबीर बाबू, प्रमोद सिंह, प्यारेलाल,रामगोपाल महाशय समेत आयोजन समिति के पदाधिकारी सदस्यों का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...