बदायूं, फरवरी 24 -- क्षेत्र के गांव बधौली में ब्रह्मदेव मंदिर पर आठ दिनों से चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन कथावाचक ऊषा देवी ने श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का प्रसंग की कथा बड़े ही रोचक ढंग से सुनाई। कथावाचक ने भागवत को अपने जीवन में उतारने की अपील की। साथ ही सुदामा चरित्र के माध्यम से श्रोताओं को श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की मिसाल पेश की और समाज को समानता का संदेश दिया। गांव के बच्चों ने सुदामा और श्रीकृष्ण रुप में सज कर उनकी लीला का सुंदर ढंग से मंचन भी किया। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा समेत आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...