रामगढ़, अप्रैल 20 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। अगर कोई पापी भी भागवत कथा का श्रवण करता है तो उसका पाप भी कट जाता है। इंसान 84 लाख योनियों में भटकने के बाद मनुष्य जन्म पाता है। इसलिए मनुष्य को कभी इस नश्वर शरीर पर घमंड नहीं करनी चाहिए। उक्त बातें ढोठाटांड़ गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञयज्ञ के दौरान प्रवचन करते हुए प्रयागराज से आई कथावाचिका अंजनी गोस्वामी ने कही। उन्होंने कहा कि अगर पुन: मनुष्य जन्म लेना है तो अच्छे कर्म के साथ साथ इस सृष्टि को रचने वाले प्रभु का नाम जरुर जपें। इस जीवन को व्यर्थ नहीं गवाएं। कथा क्यों सुननी चाहिए क्योंकि कथा श्रवण करने से भगवान की कृपा और उनका आशिर्वाद प्राप्त होता है। इसके पूर्व पंडाल का उद्घाटन यज्ञाचार्य राकेश कुमार पांडेय ने मुख्य अ...