गौरीगंज, मई 10 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित मां दुर्गा मंदिर प्रांगण से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। दुर्गा मंदिर से निकली कलश शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गौरीगंज तिराहा पहुंची। जहां से वापस मन्दिर पर आकर समाप्त हुई। कलश शोभा यात्रा में बैंड-बाजों की धुन और जयघोषों से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु झूमते हुए यात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम में राहुल कौशल, किशोर कुमार वर्मा, अनुज कौशल, जयलाल वर्मा, पुजारी रवि पंडित और अरविंद कसेरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...