गंगापार, नवम्बर 10 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के चिलबिला गांव में जन कल्याण के लिए सोमवार को श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा के पूर्व गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश यात्रा में भागवत पुराण लिए भक्तगण सिर पर कलश रखकर वेदी मंडप से चलकर देव स्थल की परिक्रमा के साथ गांव स्थित मंदिर पर पूजा अर्चना की। क्षेत्र के मदरा मुकुंदपुर गंगाघाट पर गंगा पूजन के बाद कलश यात्रा वेदी मंडप में पहुंची। कथावाचक के रूप में व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य विनोद माधव ने श्रीमद्भागवत माहात्म का वर्णन करते हुए लोगों को बताया कि कलश यात्रा के जरिए सभी दृश्य व अदृश्य शक्तियों का आवाहन किया जाता है। इस यात्रा में सुशीला देवी, रविन्द्र कुमार पांडेय व रीता देवी पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...