गौरीगंज, जनवरी 15 -- कमरौली। क्षेत्र के बनभरिया स्थित प्रगटेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। मुख्य यजमान राजदेव श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी सरिता श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं व क्षेत्र के लोगों ने कलश यात्रा में सहभागिता की। प्रगटेश्वर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कलश यात्रा जयनगरा पहुंची। जहां विधि-विधान के साथ कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके पश्चात यात्रा पुनः मंदिर परिसर लौटी। यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। संतोष श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, विशाल श्रीवास्तव, अश्वनी अवस्थी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...