समस्तीपुर, अगस्त 10 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत जितवरिया गांव स्थित ब्रह्मस्थान के परिसर में शनिवार को भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन से आए कथावाचक गोपाल झा ने कहा कि भागवत कथा की महिमा अपरंपार है। जो मनुष्य सच्चे मन से भागवत कथा सुनता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं उन्होंने देव ऋषि नारद के पूर्व जन्म की कथा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति की कभी हार नहीं होती है। अंत में सही राह पर चलने वाले व्यक्ति को ही सफलता मिलती है। मौके पर कार्यक्रम कमेटी के कृष्ण कुमार झा, राजाराम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भागवत कथा कार्यक्रम में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...