हापुड़, अगस्त 26 -- शैलेश फॉर्म कॉलोनी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। सोमवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कथा के मुख्य यजमान संजीव शिशोदिया और विनीता शिशोदिया रहे। आयोजकों ने बताया कि कथा सात दिनों तक चलेगी। भागवत कथा के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर गजेंद्र शिशोदिया, देवेंद्र शर्मा, योगेश गिरी, आदेश राणा, नरेंद्र शिशोदिया, राजकुमार चौधरी, नरेंद्र चौधरी, प्रमोद शुक्ला, सुदीप, प्रवीण रावत, प्रदीप शिशोदिया, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...