बागपत, जून 5 -- तेड़ा के श्रीराम आश्रम दुर्गा मंदिर में बुधवार को आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ श्रद्धा एवं भक्तिभाव से मंगल कलश यात्रा निकालकर किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से कथा प्रवक्ता दिनेश कृष्ण शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज व कलश पूजन कर किया। इसके उपरांत बैंडबाजों के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर अपने शीश पर मंगल कलश उठाएं नंगे पांव चली। कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा पूरे गांव की परिक्रमा कर मंदिर पर आकर संपन्न हुई। इसके उपरांत विधिविधान से श्रीमद्भागवत ग्रंथ को गद्दी पर स्थापित किया गया। इस अवसर पर मास्टर अंकुर,विपिन लंबरदार, पवन गिरी, बिट्टू बजरंगी,बबली गिरी, विपिन पंडित, प्रवीण राय, विपिन राय, कुनाल, हर्षित आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...