कन्नौज, जनवरी 19 -- कन्नौज। शहर के मोहल्ला डाकबंग्ला रोड पर सरकारी ट्यूबवेल के निकट स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ 20 जनवरी से शुरू होगा। कथावाचक देवशरणाश्रम जी महाराज, आचार्य पंडित गोपालजी शुक्ल ने बताया कि कलश यात्रा 20 जनवरी को सुबह 11 बजे निकलेगी। 21 जनवरी को कथा प्रारंभ होगी और समापन 27 जनवरी को होगा। कथा रोजाना दोपहर 12 से पांच बजे तक होगी। हवन एवं भंडारा 28 जनवरी को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...