चक्रधरपुर, अगस्त 31 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में आगामी 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति की बैठक आगामी 31 अगस्त को चक्रधरपुर के दिक्षित कॉम्पलेक्स में होगी। यह बैठक दिन के 11 बजे से होगी। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों और आयोजन समिति के गठन को लेकर चर्चा की जायेगी। इसकी जानकारी समाजसेवी दिलीप प्रधान ने दी है। उन्होंने कहा कि बैठक में शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...