मथुरा, दिसम्बर 9 -- वृंदावन में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को भी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और अवैध रूप से हो रहे कनेक्शन काटते हुए बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी कराई गई। एसडीओ संदीप वार्ष्णेय ने बताया कि चेकिंग के दौरान ब्रज धाम फेज एक में भागवत आचार्य सुमंतकृष्ण शास्त्री के निर्माणाधीन परिसर में बिजली चोरी पकड़ी गई। विद्युत पोल से अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी। मौके पर वीडियोग्राफ़ी कराते हुए तार को हटवाया गया। इसके विरुद्ध बिजली चोरी अधिनियम में एंटी थेफ़्ट थाना मथुरा में प्राथमिकी दर्ज कराने को तहरीर दी गई है। एसडीओ ने बताया कि भागवत आचार्य सुमंत कृष्ण शास्त्री के यहां बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...