भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर। स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत भागलपुर हेल्थ यूनिट में सफाई सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम असिस्टेंट चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सत्येंद्र कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें मेडिकल स्टाफ और अधिकारी उपस्थित रहे। सफाई मित्रों ने शिविर में भाग लिया और स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं प्राप्त कीं। इस मौके पर डॉ. एसके कुमार ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर तिमाही आधार पर आयोजित किए जाएंगे, रेफर किए गए मामलों का फॉलोअप सुनिश्चित किया जाएगा और सफाई मित्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित संवेदनशीलता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...