भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गणतंत्र दिवस के मौके पर भागलपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री संतोष कुमार से मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने रविवार को जिला अतिथि गृह में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर भागलपुर हंसडीहा रोड को जल्द से जल्द निर्माण कराने की मांग की। प्रभारी मंत्री ने भी मेयर को जल्द ही इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया। मेयर ने उन्हें दिए गए ज्ञापन में कहा है कि भागलपुर-हंसडीहा रोड काफी समय से खराब है। शहरी क्षेत्र में नाले के दोनों ओर के नाले पूरी तरह से बेकार हो चुके हैं। साथ ही सड़कों में भी जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इसकी वजह से इस सड़क से जाने वाले हजारों लोगों को रोजाना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा नाला की समस्या की वजह से अक्सर इस सड़क पर लोगों के घ...