भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर। विद्युतीकरण के सौ साल होने पर रेलवे ने भागलपुर स्टेशन का भी शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन कर दिया है। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर) ने भागलपुर स्टेशन को 100 प्रतिशत विद्युतीकरण में शामिल किया है। रेलवे विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने पर 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। यह विशेष सिक्का रेलवे की ऐतिहासिक उपलब्धि को समर्पित होगा। जिसे देशभर के रेलवे प्रेमियों के लिए पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...