धनबाद, जून 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआरसीटीसी टूरिज्म भारत गौरव ज्योतिर्लिंग यात्रा के साथ दक्षिण भारत की दिव्य यात्रा का मौका दे रहा है। 22,760 रुपए में स्लीपर क्लास और 39,990 रुपए में एसी क्लास में यात्रा का पैकेज तैयार किया गया है। तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन की यात्रा, तीनों समय के खानपान और ठहरने के होटल की व्यवस्था के अलावा सड़क मार्ग के लिए वाहनों की व्यवस्था होगी। भागलपुर से 27 जुलाई को ट्रेन खुलेगी। यह जसीडीह, मधुपुर, बराकर, धनबाद, बोकारो, मूरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चंपा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग होते हुए पर्यटन स्थलों तक जाएगी। 11 रात और 12 दिन की यात्रा के लिए स्लीपर में 720 और थर्ड एसी में मात्र 70 सीटों के लिए बुकिंग होगी। यह भागलपुर से सुबह आठ बजे तक खुलकर दोपहर ढाई बजे धनबाद आएगी। वा...