अररिया, फरवरी 20 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की किसान सभा में अररिया से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता फारबिसगंज विधानसभा के दर्जनों गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों के बीच जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है। उपरोक्त जानकारी देते हुए भाजपा नेता दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भागलपुर में होने वाली किसान जनसभा बिहार की सबसे ऐतिहासिक सभा होगी। बताया कि कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से प्रखंड के रामपुर उत्तर, हलहालिया, समौल,अम्हारा,औराही,भागकोहलिया, घोड़ाघाट, पोठिया सहित आदि गांव का भ्रमण करते हुए लोगों से जनसंपर्क कर भागलपुर जाने के लिए ...