भागलपुर, मार्च 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रेनों के लेट से चलने को लेकर रेलवे के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। लेट से चलने वाली ट्रेनों को चिह्नित कर देर होने के कारण का निवारण करने का काम शुरू कर दिया गया है। पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने लेट चलने वाली दो सौ से अधिक ट्रेनों को चिह्नित किया है। भागलपुर रूट पर लेट चलने वाली 11 फीसदी ट्रेनों को भी चिह्नित किया गया है। ट्रेनों के देर में होने में बार-बार चेन पुलिंग होना प्रमुख कारण माना गया है। 14 मार्च को 11, 15 मार्च को 08, 16 मार्च को 12, 17 मार्च को 13, 18 मार्च को 09, लोगों को चेन पुलिंग करते पकड़ा गया है। मनचाही जगह पर उतरने के लिए चेन पुलिंग पूर्व रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि चेन पुलिंग किसी आपातकाल स्थिति में की जाती है। ऐसी स्थिति में रेलवे ने भी छूट दे रखी है। लेकिन कुछ लोग म...