भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर। किसान जनसभा की मंच से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भागलपुर में बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2400 करोड़ की लागत से भागलपुर में थर्मल पावर प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। जिस तरह नालंदा वहां केन्द्रीय विवि बनाकर स्थापित किया गया उसी तरह विक्रमशिला का इतिहास भी स्थापित होगा। केन्द्रीय विवि बनेगा। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का भी बजट में निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...