भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित पुरुष अंडर-19 वनडे ट्रॉफी (2024-25) में रविवार का मुकाबला भागलपुर बनाम लखीसराय के बीच खेला गया। यह मैच 40-40 ओवरों का हुआ। मैच में भागलपुर ने लखीसराय को 101 रनों से शिकस्त दी। यह जानकारी भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भागलपुर के राकेश गुप्ता को दिया गया। भागलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने 40 ओवरों में छह विकेट खोकर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में भागलपुर की ओर से आर्यन सिंह ने 91, हर्षित केडिया ने 52 और अर्णव ने 49 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में लखीसराय की ओर से शुभम ने चार और अंकित ने दो विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय ...