जमुई, मई 15 -- झाझा । निज संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान व जमुई जिला क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में इन दिनों झाझा स्थित आज रेलवे चांदवारी मैदान में जारी श्यामल सिन्हा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट (अंगिका जोन) का पांचवां मैच बुधवार को भागलपुर और बांका के बीच खेला गया। भागलपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 39.3 ओवर खेलते हुए अपने सभी विकेट के नुकसान पर कुल 251 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। भागलपुर के उक्त स्कोर में उसके बल्लेबाज सौरव के 79 और अनुकल्प के 70 रनों का बहुमूल्य योगदान रहा। बांका के गेंदबाज संतोष ने लगातार दूसरे दिन भी विपक्षी टीम पर कहर बरपाते हुए उसके 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह पकड़ा दी थी। उसके अलावा सोनू ने भी 2 विकेट झटके। विपक्षी टीम से मिले लक्ष्य को साधनेज उतरी बांका...