भागलपुर, अप्रैल 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में भागलपुर जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम गठित कर ली गई है। यह टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी। रविवार को टीम की घोषणा कर दी गई है। दो दिनों तक चले चयन प्रतियोगिता में 72 खिलाड़ियों ने शिरकत की। टीम का चयन भागलपुर जिला क्रिकेट संघ (बीडीसीए) के चयनकर्ता डॉ. जयशंकर ठाकुर, मेहताब मेहंदी व जयंतो राज की देखरेख में संपन्न हुआ। बीडीसीए के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने बताया कि चयनित टीम में राकेश गुप्ता, शुभम कुमार, नीरज कुमार, सचिन रॉय, आर्यन कुमार सिंह, अरनव आरव, हर्षित केडिया, पीयूष गौर, विराज, आरव राज, आदित्य कुमार, राहुल द्रविड़, आयुष कुमार, तुषार कुमार, दिव्यांशु, अनय सिंह, रोहित कुमार, रितेश कुमार, सै...