भागलपुर, नवम्बर 21 -- संजय कुमार भागलपुर। 10वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में इस बार भी भागलपुर जिला को जगह नहीं मिली है। जबकि भागलपुर की सभी सातों सीट पर एनडीए ने जीत हासिल की है। इतना ही नहीं, इस बार प्रमंडल की सभी 12 सीट एनडीए की झोली में आई। फिर भी किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। पिछली बार बांका के अमरपुर विधायक जयंत राज को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से प्रमंडल स्तर पर एनडीए कार्यकर्ताओं में मायूसी है। एनडीए कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार खगड़िया, भागलपुर, बांका, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार और अररिया से किसी को भी जगह नहीं मिली है। बता दें कि इस बार भागलपुर में भाजपा ने तीन, जदयू ने तीन और लोजपा ने एक सीट पर विजय हासिल की है। जबकि बांका की में जदयू ने 3 और भाजपा ने 2 सीट हासिल क...