भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा की तैयारी को लेकर बिहार सरकार के कई मंत्रियों की कैंपिंग यहां होगी। ताकि वे अपनी मौजूदगी में काम करा सकें। 20 फरवरी को श्रम संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह भागलपुर में होंगे। 21 फरवरी को नगर आवास एवं विकास मंत्री नितिन नवीन के आने की संभावना है। कृषि मंत्री मंगल पांडेय के भी 22 फरवरी से यहां कैंपिंग करने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...