भागलपुर, सितम्बर 18 -- भागलपुर। मुख्यमंत्री आगामी 20 सितंबर को एक दिवसीय यात्रा पर भागलपुर आ सकते हैं। वे यहां प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा की कैबिनेट से स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सीएम की संभावित सभा नवगछिया या हवाई अड्डा मैदान में होगी। दोनों जगहों पर स्थल का चयन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सीएम नवगछिया में सभा कराने के पक्ष हैं। क्योंकि वे पड़ोसी जिले खगड़िया की सीमा सतीशनगर आ रहे हैं। बता दें कि सीएम 20 को खगड़िया के गोगरी अनुमंडल स्थित सतीशनगर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...