भागलपुर, जनवरी 13 -- भागलपुर । इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सचिव चंदन कुमार के नेतृत्व में कोचिंग डिपो परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के समक्ष रेल कर्मियों का दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कर्मियों के जोरदार प्रदर्शन के बाद सोमवार को आठ कर्मियों के विरुद्ध की गई चार्जशीट कार्रवाई को वापस ले लिया गया। हालांकि अन्य मामलों में अब तक निर्णय नहीं लिया गया है। मालदा मंडल के सीनियर डीएमई के आश्वासन पर 17 जनवरी तक प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...